ओम कुमार, नई दिल्ली। गुरूग्राम के रेयान इन्टरनेशनल स्कूल में हुये बच्चे के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या और दिल्ली के गांधी नगर में टैगोर पब्लिक स्कूल के अंदर 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात के खिलाफ जंतर मंतर पर अभिभावक एक साथ इक्ठटा हुए।
सभी अभिभावको ने एक साथ जंतर मंतर पर केंडल मार्च निकाला, इस प्रोटेस्टैट को “ताकि जिन्दा रहे बच्चन” नाम दिया गया, अभिभावक के साथ कई युवा लोग भी आये, साथ मे कई पत्रकार भी आये।
कई अभिभावकों ने अपनी बात भी रखी उन्होने कहा की सरकार बच्चों की सुरक्षा स्कूलों में सुनिश्चित करें, अभिभावकों ने अपने भावों को नारे के रूप में प्रकट किया “प्रद्युम्न हम शर्मिन्दा है तेरे कातिल जिन्दा है”।
सभी अभिभावक किसी संगठन के माध्यम से इक्ठटा नही हुये थे बल्कि ये सोशल मीडिया और पर्सनल कॉल से अपने बच्चे के लिए सुरक्षित माहौल के लिए एक साथ जंतर मंतर आए थे।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन