मुंबई:अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने उन सभी प्रशंसकों और शुभ चिंतकों को शुक्रिया कहा है, जो पिछले शनिवार को कोविड-19 से उनके संक्रमित होने के बाद से उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर दुआएं मांग रहे हैं। पिछले सप्ताहांत को कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिग बी सहित उनके बेटे अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन और उनकी पोती को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए अमिताभ ने कहा कि अस्पताल के प्रतिबंधात्मक प्रोटोकॉल की वजह से हर एक को व्यक्तिगत तौर पर जवाब देना संभव नहीं है।
अभिनेता ने लिखा, “खुशी के समय, बीमारी के समय आप हमारे करीबी और चहेते रहे हैं, हमारे शुभ चिंतक, हमारे प्रशंसक आपने हमेशा हमें अपना उदार प्रेम दिया..हम आप सभी के प्रति अपनी भरपूर कृतज्ञता व्यक्त करते हैं..इन परिस्थितियों में अस्पताल के प्रोटोकॉल प्रतिबंधात्मक है इसलिए व्यक्तिगत तौर पर जवाब देना संभव नहीं है, लेकिन हम आप सभी को देखते, पढ़ते और सुनते हैं..आप सभी का धन्यवाद।”
अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी साझा कीं, जिसमें वह अपने बेटे अभिषेक के साथ नजर आ रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया