मुंबई: अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि वेब श्रृंखला ‘द स्टोरी’ उनके व्यक्तित्व की कुछ कमियों को दिखाएगा, जिससे दर्शक उनके कम खुशनुमा पक्ष को जान सकेंगे। डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रसारित होने वाले ‘द स्टोरी’ में मशहूर हस्तियां अपनी निजी जिंदगी की बातों को साझा करती हैं।
शो के एक एपिसोड में नजर आने वाली स्वरा ने कहा कि वह इस को निश्चित तौर पर नहीं कह सकतीं कि उनके प्रशंसक उनके बारे में ‘कम ज्ञात तथ्यों’ के बारे में जान पाएंगे या नहीं।
अभिनेत्री ने कहा, “लेकिन, प्रशंसकों को निश्चित रूप से उनके व्यक्तित्व के कम खुशनुमा पक्ष के बारे में जानने को मिलेगा। ‘द स्टोरी’ में मेरे व्यक्तित्व की कुछ कमजोरियां नजर आएंगी।”
उन्होंने कहा कि वह जो स्टोरी बताएंगी वह 100 फीसदी सच तो नहीं होगी, लेकिन वास्तव में जो चीजें हुईं, उसी पर आधारित होगी।
उन्होंने कहा कि जब वह वापस मुड़ कर देखती हैं तो उन्हें हंसी आती है। वह उस समय कम उम्र की उलझन में रहने वाली लड़की थीं और मनमौजी थीं।
फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ की अभिनेत्री ने उम्मीद जताई है कि प्रशंसक उन्हें जज नहीं करेंगे। अभिनेत्री ने कहा कि अपने चरित्र को दर्शाने में उन्होंने ईमानदारी बरती है।
स्वरा ने कहा कि इस शो में काम करना मजेदार रहा। वह जल्द ही आगामी फिल्म ‘वीरे दि वेडिंग’ में नजर आएंगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’