लंदन आर्सेनल फुटबाल क्लब ने प्रीमियर लीग के 21वें दौर में खेले गए एक मैच में फुलहाम को 4-1 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एमीरात स्टेडियम में मंगलवार देर रात खेले गए इस मैच में आर्सेनल के लिए एलेक्जेंडर लकाजेते, एरॉन रामेसे, ग्रानिट शाका और पिएरे एमरिक अबुमेयांग ने गोल किए। फुलहाम के लिए एकमात्र गोल अबूबकर कमारा ने किया।
इस मैच में शाका ने 25वें मिनट में गोल करते हुए आर्सेनल का खाता खोला। पहले हाफ का समापन टीम ने फुलहाम के खिलाफ 1-0 की बढ़त बनाए रखते हुए किया।
इसके बाद, दूसरे हाफ में भी आर्सेनल ने मैच पर अपना दबदबा कायम रखा। 55वें मिनट में लकाजेते ने गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दी। हालांकि, लकाजेते को इस मैच में शामिल करने के लिए टीम के कोच उनाई एमेरी को प्रशंसकों की काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
🔄 @Aubameyang7 pic.twitter.com/WLfImdxyJx
— Arsenal (@Arsenal) January 2, 2019
कमारा ने फुलहाम के लिए गोल कर स्कोर 1-2 किया लेकिन आर्सेनल के इसके बाद रामेसे (79वें मिनट) और अबुमेयांग (83वें मिनट) के गोल के दम पर फुलहाम को 4-1 से मात दी।
लकाजेते को टीम में शामिल करने को लेकर हुई आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कोच एमेरी ने कहा, “मैं समर्थकों की बात को समझता हूं लेकिन रणनीतिक रूप से देखा जाए तो उस पल में हमें बदलाव की जरूरत थी। मुझे मेरा काम करना था।”
–आईएएनएस
और भी हैं
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा