कोलकाता | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने नई दिल्ली में तबलीगी जमात द्वारा आयोजित धार्मिक सम्मेलन में भाग लेने वाले 108 विदेशियों सहित जमात के 177 लोगों को एकांतवास में रखा है। ममता ने राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों को बताया, जिन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, हमने उन्हें 10 या 12 दिन पहले ही क्वारेंटीन केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया था। जो 108 विदेशी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, वे मलेशिया, इंडोनेशिया, म्यांमार और थाईलैंड से आए थे।
बनर्जी ने कहा कि विदेशी लोग अभी भी राज्य के स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की निगरानी में एकांतवास केंद्र में हैं। बंगाल से जो कुल अन्य 69 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उन्हें भी वहीं पर रखा गया है। हमने यह चुपचाप किया है। मैंने पहले यह जानकारी नहीं दी, क्योंकि सरकारों को गोपनीयता बनाए रखना है।
उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा, केंद्र और राज्यों दोनों को गोपनीयता बनाए रखना है। अगर मुझे लगता है कि कोई समाचार समाज में दहशत पैदा कर सकता है, तो मुझे इसे सामने क्यों लाना चाहिए?
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन