मुंबई| बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ‘मिस मार्वल’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी इस सफलता पर एक्टर की पत्नी शिबानी दांडेकर ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पति पर बेहद गर्व है। शिबानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर करते हुए लिखा, इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती। मुझे अपने पति पर गर्व है।
दांडेकर ने पोस्ट में एक टीजर भी शेयर किया, जिसमें फरहान का फस्र्ट लुक नजर आ रहा है। उन्होंने बड़े बाल बढ़ाए हुए हैं और दाढ़ी मूंछ भी दिखाई दे रही है।
टीजर में फरहान कमला खान से कहते है कि जो आप ढूंढ रहे हैं वो आपको ढूंढ रहा है।
मार्वल स्टूडियोज की ओरिजिनल सीरीज ‘मिस मार्वल’ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी में स्ट्रीम हो चुकी है।
सीरीज में अरामिस नाइट, सागर शेख, रिष शाह, जेनोबिया श्रॉफ, मोहन कपूर, मैट लिंट्ज, यास्मीन फ्लेचर, लैथ नाकली, अजहर उस्मान, ट्रैविना स्प्रिंगर और निमरा बुका जैसे कलाकार शामिल हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया