फर्जी प्रोफाइल तैयार कर महिला ने लगाया आईटी इंजीनियर को 1 करोड़ का चूना, पुलिस में शिकायत दर्ज
हैदराबाद में एक आईटी इंजीनियर को 1 करोड़ का चूना लगा दिया गया. आरोपी महिला ने मैटरिमोनी वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल तैयार किया था.हैदराबाद: एक आईटी इंजीनियर को व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर प्यार भरी बातें करना महंगा पड़ गया. महिला ने उसको झांसा देकर 1 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. ठगे जाने के बाद आईटी इंजीनियर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
मैटरिमोनी वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक महिला ने आईटी इंजीनियर से 1 करोड़ की ठगी कर ली. ठगी का खुलासा होने के बादआईटी इंजीनियर ने 44 वर्षीय महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.महिला ने प्यार भरी बातें कर की धोखाधड़ी
इंजीनियर ने आरोप लगाया कि उसने अनु पल्लवी मगंती नाम से फर्जी प्रोफाइल तैयार कर खुद को अमेरिका में डॉक्टर होने का दावा किया था. तेलुगू मैटरिमोनी नामक वेबसाइट पर मलविका की फर्जी प्रोफाइल से उसने बात आगे बढ़ाई. वेबसाइट के जरिए संपर्क में आने के बाद महिला और उसके बीच व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर बात होने लगी.आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब महिला ने किसी को प्यार के झांसे में लेकर ठगा है. इससे पहले 27 मई को जुबली हिल्स पुलिस ने मलविका और उसके 22 वर्षीय बेटे प्रणव को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ अमेरिका में प्रवासी इंजीनियर ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी.
और भी हैं
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव
महाकुंभ 2025 : पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी
महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में देते हैं प्रसाद