अपकमिंग फिल्म ‘सियोनी’ की स्टारकास्ट इसके प्रमोशन के लिए हाल ही में दिल्ली आई। कनॉट प्लेस के लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स में आयोजित प्रमोशन कार्यक्रम का आयोजित किया गया था। फिल्म 18 दिसंबर, 2020 को रिलीज़ हो रही है।
इस मौके पर फिल्म के लीड कलाकार तन्मय एस सिंह और मुस्कान सेठी खास स्टाइलिश अंदाज में सबसे अलग नजर आए और कुछ इस तरह मुस्कुराकर मीडिया का स्वागत किया, मानो वे इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर रखे हों। मीडिया से मिली प्रतिक्रिया भी मन को आह्ललादित करने वाली थी, क्योंकि नौ महीने के लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में फिल्म देखने का मौका मिलने वाला है।
तन्मय एस सिंह और मुसकान ने कहा— ‘दिल्ली अद्भुत है। मुझे यहां के दर्शकों के बीच फिल्म की रिलीज का रिजल्ट देखने का बेसब्री से इंतजार है। हम बेहद उत्साहित हैं और क्रिटिक पोस्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’
फिल्म के निर्माता मोहम्मद मोरानी और लकी मोरानी ने कहा, ‘मुंबई के बाद भारत में दिल्ली हमारा पसंदीदा शहर है। यहां के लोग मनोरंजन और बॉलीवुड से बेहद प्रेरित हैं। हम फिल्मों के प्रति उनके उत्साह और उत्साह को पसंद करते हैं। सिनेमाघरों में ‘सियोनी’ देखने के लिए उनके उत्साह ने हमारे उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है।’
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया