नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) का नाम बदलकर फुटबाल इंडिया रखा जा सकता है। एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
एआईएफएफ भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) के लांच के मौके पर पटेल ने कहा, “महिला लीग में कहीं फुटबाल का जिक्र नहीं है।
सिर्फ इसके साथ एआईएफएफ शब्द जोड़ा हुआ है, जो फुटबाल की ओर संकेत करता है लेकिन आने वाले समय में हम इसका नाम बदलकर फुटबाल इंडिया भारतीय महिला लीग रखने पर विचार कर रहे हैं।
इसके लिए हमें सबसे पहले एआईएफएफ का नाम बदलकर फुटबाल इंडिया करना होगा। इस पर हालांकि, कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन बहुत जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी।”
एआईएफएफ भारतीय महिला लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी और इसका आयोजन इस साल दिल्ली में होगा।
(आईएएनएस)
और भी हैं
हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार
खेल मंत्री ने मुंबई में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का नेतृत्व किया, मोटापे से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के संदेश का प्रचार किया
25 मई को IPL 2025 फ़ाइनल की मेजबानी करेगा ईडन गार्डंस