✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Kolkata: Players in action during an ISL match between Chennaiyin FC and Atletico de Kolkata in Kolkata, on Nov 18, 2015. (Photo: Kuntal Chakrabarty/IANS)

फुटबाल इंडिया हो सकता है एआईएफएफ का नाम

 

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) का नाम बदलकर फुटबाल इंडिया रखा जा सकता है। एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

 

एआईएफएफ भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) के लांच के मौके पर पटेल ने कहा, “महिला लीग में कहीं फुटबाल का जिक्र नहीं है।

 

सिर्फ इसके साथ एआईएफएफ शब्द जोड़ा हुआ है, जो फुटबाल की ओर संकेत करता है लेकिन आने वाले समय में हम इसका नाम बदलकर फुटबाल इंडिया भारतीय महिला लीग रखने पर विचार कर रहे हैं।

 

इसके लिए हमें सबसे पहले एआईएफएफ का नाम बदलकर फुटबाल इंडिया करना होगा। इस पर हालांकि, कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन बहुत जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी।”

 

एआईएफएफ भारतीय महिला लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी और इसका आयोजन इस साल दिल्ली में होगा।

(आईएएनएस)

About Author