लंदन। ब्राजील के गैब्रिएल जीसस द्वारा अहम समय पर किए गए गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में स्वांसी सिटी को 2-1 से मात दे दी। इत्तेहाद स्टेडियम में खेले गए मैच में जीसस ने अंतिम पलों में गोल दागकर मेजबान टीम को ड्रॉ से बचाया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मैच का पहला गोल जीसस ने 11वें मिनट में दागा।
मैनचेस्टर ने पहले हाफ में बढ़त बनाए रखी। दूसरे हाफ में भी स्वांसी के खिलाड़ियों के प्रयासों को नाकाम करते हुए बढ़त कायम रखी। लेकिन, गाइल्फी सिगुरड्सन ने 81वें मिनट में गोल मारकर मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया और मेजबानों को संकट में डाल दिया।
लेकिन, मैनचेस्टर के हिस्से में जीत लिखी थी और जीसस ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया। जीसस ने स्टॉपेज टाइम में शानदार हेडर से गोल दागकर मेजबानों को जीत दिला दी।
मैनचेस्टर की टीम इस समय 49 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप