फैशन से जुड़ा मास्क
देश-दुनिया में कोरोना के पैर पसार लेने के बाद लोगों की जीवनशैली में काफी उतार चढ़ाव आए है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग हर एक व्यक्ति के लिए जरूरी बन गया है। शुरूआती दौर में जहां मास्क को संक्रमण से बचावं के रूप में इस्तेमाल किया जाता था वहीं अब इसको भी फैशन के तौर पर मार्कट में उतारा जा रहा है।
https://www.instagram.com/p/CAOILTMpGpf/
कोरोना ने अर्थव्यवस्था को किया ठप
जहां कोरोना ने देश की अर्थव्यव्यवस्था की कमर तोड़ दी है वहीं दूसरी तरफ सभी तरह के उद्योगों पर भी इसका काफी असर देखने को मिल रहा है। इसी के मद्देनजर फैशन इंडस्ट्री ने मास्क को भी फैशन ट्रेंड से जोड़ दिया है।
फैशन डिजाइनर्स बना रहें है मैचिंग मास्क
जी हां मार्केट में मास्क की डिमांड एक फैशनेबल वस्तु के रूप बढ़ने लगी है। दरअसल मास्क मैकिंग का काम जोरों पर चल रहा है। इसी के साथ सेफ्टी को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। कुछ डिजाइनर्स तो पीपीटी किट भी तैयार कर रहे है। मास्क में कढ़ाई से लेकर मोती-मनियों का काम भी किया जा रहा है।
दुल्हा-दुल्हन के मैचिंग मास्क
हाल-फिलहाल में शादियों का सीजन चल रहा है।और ऐसे में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है,ऐसे में दुल्ह-दुल्हन अपने गेटअप को आकर्षित बनाने, और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिए मैचिंग मास्क बनवा रहे है । मास्क की कीमत उनके डिजाइन के आधार पर रखी गई है। जिस हिसाब की ड्रेस होगी उसी तरह से मास्क की किमत भी। शादी में मौजूद लोगों के लिए मास्क और दस्ताने अनिवार्य है ,इसीलिए बच्चे बड़े और महिलाएं अपनी ड्रेस से मैचिंग मास्क का आर्डर दे रहे है।
मास्क की डिमांड बढ़ने से कई महिलाओं को काम का अवसर मिल रहा है,महिलाएं घर से भी ऑर्डर लेकर अपना काम कर पा रही है।
और भी हैं
खूबसूरत लहंगे में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर
भारत में डायबिटीज को बढ़ावा दे रहे हैं अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड: एक्सपर्ट
दिल की बीमारी का इलाज नहीं होने से मौत का खतरा 5 गुना ज्यादा