मॉस्को : क्रोएशिया फुटबाल टीम के मुख्य कोच ज्लातको डालिक का कहना है कि उनकी टीम फीफा विश्व कप सेमीफाइनल में फ्रांस का सामना करने के लिए तैयार है। मॉस्को में बुधवार रात को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर क्रोएशिया ने खिताबी मुकाबले में कदम रखा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मारियो मांड्जुकिक की ओर से 109वें मिनट में दागे गए गोल ने क्रोएशिया को जीत दिलाई।
यह लगातार तीसरा मैच है, जो क्रोएशिया ने अतिरिक्त समय में जाने पर जीता है। इससे पहले, उसने डेनमार्क और रूस को पेनाल्टी शूटआउट में हराया था।
डालिक ने कहा, “इस विश्व कप को एक बेहतर टीम ही जीतेगी। हम पिछले तीन मैचों में पहले 1-0 से ही पीछे रहे और इसके बाद हमने वापसी की। हम ऐसे देश के लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते। हम खुद को गौरवांन्वित महसूस करते हैं।”
फ्रांस की टीम से मुकाबले के बारे में डालिक ने कहा, “फ्रांस एक शीर्ष स्तरीय टीम है और हम एक मजबूत टीम के सामने होंगे। हालांकि, हम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मैं आश्वस्त हूं कि हर किसी को इस खिताबी मुकाबले का इंतजार होगा। मेरे अंदर फ्रांस के लिए सम्मान है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा