मुंबई| अभिनेत्री श्रेया चौधरी ने अपनी बकेट लिस्ट का खुलासा किया है, और यह सब मोटिवेटेड रहने के लिए विभिन्न चीजों के प्रयास के बारे में है। श्रेया ने आईएएनएस को बताया, “मुझे बचपन से ही एडवेंचर पसंद है। मेरा मानना है कि सांसारिक मार्ग से अलग रास्ता अपनाने से लोगों को प्रेरणा मिलती है। मेरे लिए बकेट लिस्ट वही है जो मुझे आगे बढ़ाती है और मुझे खुश रखती है।”
श्रेया ने कहा, “मेरी बकेट लिस्ट काफी बड़ी है, जिसमें स्काई डाइविंग, उत्तरी रोशनी को देखना और पायलट का लाइसेंस लेना है, क्योंकि मुझे उड़ना काफी पसंद है।”
उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि मेरा खुद का एक प्रोडक्शन हाउस हो। मैं बिना काठी के घुड़सवारी करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि ये केवल अधिक ज्ञान प्राप्त करने और अद्भुत यादें बनाने का एक साधन है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’