राजधानी दिल्ली स्थित हयात होटल में सरेआम पिस्टल लहराने और दंबगई दिखाने के मामले में फरार चल रहे पूर्व बसपा सांसद के बेटे आशीष पांडेय ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. आशीष के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. कोर्ट ने आशीष को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से चार दिन की रिमांड मांगी थी.
सरेंडर से पहले जारी वीडियो में आशीष ने कहा कि उन्हें वांछित आतंकी की तरह दिखाया जा रहा है और पुलिस पूरे देश में उनकी तलाश कर रही है. आशीष ने कहा, “मेरे खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. अगर आप सीसीटीवी फुटेज देखें तो मालूम चलेगा कि उस रात लेडीज टॉयलेट में कौन गया था और किसने-किसको धमकाया था.”
आशीष ने कहा, “मैं सुरक्षा के लिए अपने साथ बंदूक रखता हूं. मैंने इसका इस्तेमाल धमकाने के लिए नहीं किया. मैंने हमेशा इसे पीछे रखा. मैंने उस लड़की को भी कुछ नहीं कहा, उसने ही मुझे धक्का दिया और भद्दे इशारे किए. मुझे कानून में विश्वास है और इसीलिए मैंने सरेंडर का फैसला लिया है. मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है.”
#AshishPandey records his version before surrendering – Being a politicians son is not a crime, I have no cases against me. I have the weapon since last 20 years, i will surrender and i want the media to see what exactly happened in the cctv of the hotel pic.twitter.com/b3zIspjuaR
— Kirandeep Bhatia (@raydeep) October 18, 2018
नेता का बेटा होना अपराध नहीं है – आशीष
आशीष ने आरोप लगाया कि उनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि उस स्थिति में वह पीड़ित थे और सिर्फ नेता का बेटा होने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
आशीष ने कहा, “नेता का बेटा होने अपराध नहीं है. मेरे खिलाफ कोई केस भी नहीं है. पिछले 20 साल से मेरे पास हथियार है. मैं सरेंडर करूंगा और चाहता हूं कि मीडिया होटल के सीसीटीवी फुटेज को देखे.”
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव