मंगलुरु: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बजरंग दल के 25 वर्षीय नेता और 3 नाबालिकों के खिलाफ एक युवक को धमकी देने और हमला करने की वजह से मुक़्क़दमा दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को ‘जय श्री राम’ कहने के लिए दबाव डाल रहे थे।
यह घटना कुछ दिनों पहले समाजिक रूप से संवेदनशील बंतवाल तालुक में घटी थी, लेकिन इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लड़के ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
केस विट्टल पुलिस स्टेशन में बजरंग दल के नेता दिनेश और तीन नाबालिकों के खिलाफ दर्ज हुआ।
पुलिस ने कहा कि चारों ने मौखिक तौर पर कुदथमुगरेरु गांव के एक लड़के को स्कूल के मैदान में हमला और उसे जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने ये भी बताया कि लड़के पर ‘जय श्री राम’ कहने का दबाव डाला गया और उसकी जेब से पैसे भी ले गए।
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’