नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय खन्ना का कहना है कि एक कलाकार के रूप में उन्हें किस तरह की फिल्में करनी है, उसे लेकर उन्होंने कोई प्राथमिकता तय नहीं की है।
अक्षय ने शोबिज की दुनिया से 2012 में विराम ले लिया और 2016 में फिल्म ‘ढिशूम’ से वापसी की। वह ‘मॉम’ और ‘इत्तेफाक’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए।
अक्षय ने आईएएनएस को बताया, “फिल्मों की विधा, किरदार..इन सब का मैंने आनंद लिया है। ऐसा नहीं है कि मैं कुछ निश्चित प्रकार की फिल्मों या किरदारों को करने में ज्यादा आनंद महसूस करता हूं। मैं सभी का समान रूप से लुत्फ लेता हूं। मेरी कोई प्राथमिकता नहीं है।”
अक्षय ने कहा कि फिल्मों में वापसी करने पर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘इत्तेफाक’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है और लोग उनके काम की सराहना कर रहे हैं, जिससे उन्हें खुशी हो रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर