नई दिल्ली: बाल्मीकि समाज चेतना संगठन द्वारा रविवार 1 अक्टूबर को शाम 4 बजे से दिल्ली के जापानी पार्क रोहिणी में भगवान वाल्मीकि जी का मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले में समस्त बाल्मीकि समाज व बाल्मीकि समाज की धार्मिक संस्थाएं, सफाई कर्मचारीयों की ट्रेड यूनियन शामिल हो रहीं हैं।
संगठन मेले के माध्यम से वाल्मीकि समाज की बेरोज़गारी, आर्थिक, राजनीतिक, शिक्षा में पिछड़ेपन से उभरने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार से अपील करेगी कि पुरे भारत में केंद्र सरकार व राज्य सरकार सफाई कर्मचारियों की ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करें और प्राइवेट सेक्टर में भी सफाई कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों की तरह पूरा वेतन मिले।
सीवर में मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए व नौकरी दी जाए। प्राइवेट स्कूलों में बाल्मीकि समाज के छात्र-छात्राओं का कोटा तय किया जाए तथा भगवान बाल्मीकि के जन्म उत्सव पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए।
यह जानकारी नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में सम्मलेन के मुख्य संयोजक कर्म सिंह कर्मा ने दी।
इस अवसर पर विजय पाल बोहत (महासचिव अखिल भारतीय सफाई मजदुर कांग्रेस), उदय गिल, राकेश (घण्टोली), विपिन बोहत, राहुल ढाका आदि मौजूद थे।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन