मुंबई। अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में सलमान खान के साथ दिखाई देंगे।
‘बिग बॉस’ के नए प्रोमो में अभिनेता सलमान खान काली पठानी पहने हुए ‘रईस’ के संवाद ‘अम्मीजान कहती थी’ बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान प्रोमो में ‘रईस’ के संवाद अम्मीजान, मां, मैया, माता बोलने की कोशिश करते हैं तभी शाहरुख फिल्म का यह संवाद बोलते हुए एंट्री करते हैं।
प्रोमो के आखिर में शाहरुख ने अपना लोकप्रिय संवाद ‘आ रहा हूं’ कह दर्शको में और उत्सुकता पैदा कर दी।
‘बिग बॉस’ का यह एपिसोड 20 जनवरी को प्रसारित होगा।
(आईएएनएस)
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी