पटना| बिहार के शहरी इलाकों में अब लोगों को घर के पास ही कोरोना वैक्सीन मिल सकेगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 121 टीका एक्सप्रेस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को शहरी क्षेत्रों के लिए 121 टीका एक्सप्रेस को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने आरटीपीसीआर जांच के लिए चार टेस्टिंग वैन को भी हरी झंडी दिखाई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि राज्य में जांच की संख्या और बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में पहले से 118 टीका एक्सप्रेस चलाकर लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। अब शहरी क्षेत्रों के लिए 121 एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा, “टीका एक्सप्रेस से लोगों को टीकाकरण में सहूलियत होगी। हमलोगों का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराएं। केंद्र सरकार द्वारा भी टीके की उपलब्धता को लेकर सहमति दी गई है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए टीकाकरण के काम को तेजी से किया जा रहा है।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को उनके घर तक टीका लगाए जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। उनका पूरा ब्योरा व रिकार्ड रखा जाएगा। टीके के दूसरे डोज की तिथि की जानकारी भी दी जाएगी। उन्हें दोबारा टीका भी लगाया जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। जिलों के प्रभारी मंत्रियों से जिले का फीडबैक लिया जा रहा है। फीडबैक के आधार पर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए हम लोग पूरी तरह से प्रयासरत हैं। कोरोना संक्रमण की दर घट जरूर रही है पर सभी लोगों को सचेत रहना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी के मन में कोई विचार या सुझाव आता है तो उसे बताएं। उस पर जरूरी कदम उठाएंगे।
टीका एक्सप्रेस की रवानगी के मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, चंचल कुमार और सचिव अनुपम कुमार मौजूद थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तथा स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव
महाकुंभ 2025 : पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी
महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में देते हैं प्रसाद