हाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपूर्ण स्वच्छता अभियान की अपील के बाद आपने कई नेताओं को सड़कों पर झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान से जुड़ते, फोटो खिंचवाते देखा होगा।
अब नवविवाहित जोड़े भी झाड़ू लगाकर गर्व से फोटो खिंचवाने लगे हैं। उनका कहना है कि इस तरह वे समाज को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।
बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नवविवाहित जोड़े ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में कालीन पर झाड़ू लगाकर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया।
बिहार के वैशाली के महनार प्रखंड के लावापुर गांव में एक शादी समारोह में रिसेप्शन पार्टी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने स्वच्छता अभियान की मिसाल पेश की है। दुल्हन के आग्रह पर दूल्हा-दुल्हन ने समारोह स्थल पर झाड़ू लगाई। एक ही झाड़ू को दूल्हा-दुल्हन दोनों ने थामकर फोटो खिंचवाई। इसके बाद कुछ महिलाओं ने भी हाथ में झाड़ू थाम लिया और सफाई में जुट गईं।
वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघी पूर्वी गांव के निवासी ब्रजकिशोर राय की पुत्री आारती का विवाह पांच मई को लावापुर गांव निवासी दिवंगत सर्वेद्र राय के पुत्र और अक्षरा स्कूल के निदेशक डॉ़ ओमप्रकाश से हुई थी।
इस विवाह समारोह के बाद सोमवार की रात लावापुर गांव में ही रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था। आमतौर पर ऐसे आयोजनों पर गंदगी का अंबार लग जाता है। बताया जाता है कि पार्टी के बाद नवविवाहित जोड़े ने पूरे क्षेत्र की खुद सफाई की।
इस मौके पर दुल्हन के लिबास में सजी-धजी आरती ने आईएएनएस से कहा, “नए घर-नए गांव में मेरा पहला दिन स्वच्छता के साथ शुरू हो इससे अच्छी बात और क्या होगी। इससे न केवल समाज को एक संदेश मिलेगा, बल्कि इस अभियान से और लोग भी जुड़ेंगे।”
दूल्हे ओमप्रकाश ने कहा, “स्वच्छता अभियान चलाने की ख्वाहिश दुल्हन ने पहले से ही कर रखी थी। मैंने तो बस आज उसे पूरा किया है। यह मेरे लिए खुशी की बात है कि बेहतर सोच रखने वाली लड़की से मेरी शादी हुई है।”
इधर, दुल्हन की सफाई के प्रति सोच की ग्रामीण भी तारीफ कर रहे हैं। गांव के ही अमन कुमार ने आईएएनएस से कहा कि ऐसी सोच वाली बहू पाकर गांव के लोग प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि गांव के लोग दुल्हन की इस पहल की चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल को गांव के लोग भी अपनाएंगे और सप्ताह के एक दिन पूरे गांव में सार्वजनिक रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन