गया: गया के रौशनगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने एक 10 वर्षीय बच्ची का अद्र्घनग्न शव बरामद किया है। नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों की सूचना के बाद सुबह पुलिस ने उचला गांव के समीप धान के एक खेत से इसी गांव की रहने वाली एक दलित बच्ची खुशबू का अद्र्घनग्न शव बरामद किया।
ग्रामीण जब सुबह खेत की ओर निकले तब उन्होंने खुशबू का शव खेत में देखा, इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आशंका जताई है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की रात गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था। खुशबू को घर में छोड़ उसकी मां गांव में ही किसी के घर गई थी। जब वह घर लौटी तो खुशबू घर पर नहीं थी। उसने सोचा कि वह सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई होगी, परंतु जब वह सुबह तक घर नहीं पहुंची, तब उसकी चिंता बढ़ी। इसके बाद उसका शव मिलने की खबर मिली।
गया के पुलिस अधीक्षक (नगर) ज़े जलारेड्डी ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का सही पता लग सकेगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार