✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Security beefed up outside the residence of actress Deepika Padukone's parents in Bengaluru, on Nov 20, 2017. Police personnel have been posted following threats over her role in the Hindi film "Padmavati". Although Deepika lives in Mumbai, she hails from Bengaluru, where her family, including her father and legendary badminton champion Prakash Padukone, mother Ujjala, younger sister Anisha and grandmother Ahilya live in the city's northern suburb. (Photo: IANS)

बिहार : ट्रक ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, एएसआई की मौत, 3 घायल

खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक और पुलिस वाहन के बीच हुई टक्कर में एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, “राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 स्थित बन्धु पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने स्पेशल पुलिस वैन को सामने से टक्कर मार दी। इस घटना में एएसआई घुरा राम यादव (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक सहित तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।”

पसराहा के थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया, “एएसआई भोजपुर जिले के नाथमल गांव के रहने वाला थे। उन्होंने बताया कि सभी लोग नौगछिया पुलिस लाइन में कार्यरत हैं और पटना से खगड़िया होते हुए वापस लौट रहे थे। घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा।”

उन्होंने बताया, “पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायलों को इलाज के लिए नौगछिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।”

–आईएएनएस

About Author