पटना | कोरोना के खिलाफ जंग में भागीदारी निभा रहे कोरोना वारियर्स के सम्मान में रविवार को भारतीय वायु सेना देश के कई हिस्सों में फूलों की बारिश कर रही है। इसी कड़ी में बिहार में भी कोरोना वारियर्स के सम्मान में उनके ऊपर फूलों की बारिश की गई। इस सम्मान को पाकर स्वास्थ्ययकर्मी भी खुश दिखे। वायु सेना के हेलिकॉप्टर ने पटना के कोविड अस्पतालों के ऊपर फूलों की बारिश की। वायु सेना के जवान और अधिकारियों द्वारा हेलिकॉप्टर से उड़ान भर कर पटना के दो अस्पतालों एम्स और नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मचारियों के ऊपर आसमान से फूल बरसाए गए। इस दौरान चिकित्सक, नर्से, स्वास्थ्यकर्मी भी अस्पताल से बाहर निकले और हाथ हिलाकर उनका सम्मान स्वीकार किया।
इस सम्मान को पाकर स्वास्थ्यकर्मी खुश दिखे। स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि जो सेना हमारी रक्षा करती है, उनके द्वारा सम्मान पाना बड़ी बात है। स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि इससे उत्साह बढ़ा है।
पटना एम्स की चिकित्सक डॉ़ ममता अग्रवाल ने सेना द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मान दिए जाने पर कहा, “सेना द्वारा सम्मान पाना बड़ी बात है। इससे समाज को भी एक संदेश गया है। स्वास्थ्यकर्मी तो अपना धर्म निभा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि हमें भी सेना को सम्मान देना चाहिए। ये हैं तभी हम सुरक्षित हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1 हजार से अधिक नये मामले दर्ज, मरीजों के लिए 25 समर्पित अस्पताल शुरू
भारत में 10,725 नए कोविड मामले, 36 मौतें
फाइजर का कोविड-19 वैक्सीन 5 साल से कम उम्र के बच्चों में 73 फीसदी प्रभावी रहा