पटना, 20 नवंबर । बिहार के गोपालगंज जिले में हुई एक संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी में पिछले 48 घंटों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। हालांकि, जिला प्रशासन ने दावा किया है कि उनकी मौत अलग-अलग कारणों से हुई है।
चार के शवों का उनके परिवारों ने पहले ही अंतिम संस्कार कर दिया था, जबकि एक को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर, सिरसा, मानपुर और बामो गांव में हुई।
मृतकों की पहचान सुरेश राम, टिंकू राम, रोहित शर्मा, झगड़ू राय और सिकंदर शाह के रूप में की गई है।
भाजपा के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा, “जहरीली शराब पीने से शनिवार शाम और सोमवार दोपहर के बीच पांच लोगों की मौत हो गई। जिला प्रशासन के अधिकारी मृतकों के परिवारों को शराब के अवैध कारोबार में उनकी कथित संलिप्तता के आरोप में जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। चार शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है।” .
इस बीच, जिला मजिस्ट्रेट नवल किशोर ने कहा, “मृतक अलग-अलग गांवों से हैं और अलग-अलग कारणों से उनकी मौत हुई है। उनमें से एक पुणे में रहता था और हाल ही में घर आया था। उसे पेट संबंधी कुछ बीमारी थी। हमने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि उसकी मौत के कारण का पता चले।”
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव