नई दिल्ली:आम चुनाव 2019 के दौरान दिव्यांग वोटरों, बुजुर्गों और बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं आदि हेतु किये गए बेमिसाल प्रबंधों के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा कार्यालय, मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब को एक्सैसीबल इलैक्शन के लिए बैस्ट सी.ई.ओ. का राष्ट्रीय खि़ताब दिया गया। यह अवार्ड आज यहाँ राष्ट्रीय वोटर दिवस के मौके पर मानेकशॉ सैंटर के ज़ोरावर ऑडीटोरियम में डॉ. एस करुणा राजू, मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब ने भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द से प्राप्त किया।
अवार्ड प्राप्त करने के बाद डॉ. एस करुणा राजू ने इस प्राप्ति का श्रेय पंजाब के वोटरों और सम्बन्धित भागीदारों को देते हुए मुख्य सचिव पंजाब और प्रमुख सचिव वित्त द्वारा चुनाव के दौरान दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि चुनाव विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग के अथक यत्नों स्वरूप ही हम यह अवार्ड हासिल कर सके हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव में दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार बेमिसाल प्रबंध किये गए। पोलिंग बूथों तक आसानी से पहुँच को यकीनी बनाने पर विशेष ध्यान देते हुए चुनाव अमले द्वारा ठोस यत्न किये गए। राज्य द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को विशेष तौर पर बनाई गई संकेतक भाषा वाली मोबाइल ऐप और उनको लाने और लेजाने के लिए मिनी बसों, बैटरी से चलने वाले वाहनों, ऑटो रिक्शों आदि की मुफ़्त सुविधा भी दी गई। इसके अलावा 13 विधानसभा हलकों के सभी 23214 पोलिंग बूथों पर वॉलंटियरों की ड्यूटी भी लगाई गई। इस तरह हर वर्ग के वोटरों के लिए वोटिंग प्रक्रिया को संतोषजनक बनाने के लिए सुचारू प्रबंध किये गए।
डॉ. राजू ने इस प्राप्ति का श्रेय अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब श्रीमती कविता सिंह, अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी श्री सीबन सी., अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी गुरपाल सिंह चाहल, अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी भूपिन्दर सिंह के अलावा जि़लों में तैनात डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पीज़ को देते हुए कहा कि इन अधिकारियों की कड़ी मेहनत और यत्नों स्वरूप ही हम यह अवार्ड हासिल कर सके हैं।
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
पीएम मोदी ने बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की योजनाओं का दिया उपहार, दरभंगा एम्स का किया शिलान्यास