बुकिट जलिल (मलेशिया) : भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु शुक्रवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी और स्पेन की दिग्गज कैरोलिना मारिन को मात दी।
वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-6 मारिन को 53 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 22-20, 21-19 से हराया।
पहले गेम में दोनों के बीच बराबरी की टक्कर देखी गई। ऐसे में सिंधु और मारिन के बीच स्कोर 20-20 से बराबर हो गया। यहां सिंधु ने दो अंक लेकर पहला गेम 22-20 से जीत लिया।
इसके बाद, सिधु ने दूसरे गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 12-6 से बढ़त बना ली। मारिन ने हालांकि, अच्छी वापसी करते हुए सिंधु के खिलाफ स्कोर 16-14 कर लिया।
सिंधु किसी तरह मारिन के खिलाफ अपनी बढ़त को बनाए रखने की कोशिश कर रही थीं और अंत में सफलता हासिल करते हुए दूसरा गेम 21-19 से जीतकर सेमीफाइनल में कदम रखा।
भारतीय खिलाड़ी सिंधु का सामना अब सेमीफाइनल में ताइवान की ताई जु यिंग से होगा। यिंग ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की गोह जिन वेई को सीधे गेमों में 21-15, 21-15 से मात दी।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप