✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

New Delhi: Congress leader Kapil Sibal addressing a press conference on CJI impeachment case in New Delhi on May 8, 2018. (Photo: IANS)

भाजपा को अब ‘लिंच पुजारी’ कहा जा रहा है: कपिल सिब्बल

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि लोग इस पार्टी को अब ‘लिंच पुजारी’ कहने लगे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी को ‘बेल गाड़ी’ कहा था क्योंकि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता जमानत पर रिहा है। हालांकि मोदी के इस तंज के एक दिन बाद सिब्बल ने भाजपा को ‘लिंच पुजारी’ कहा है।

सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, “लिंचिंग के दोषी आठ आरोपियों को जब जमानत मिली तो जयंत सिन्हा ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। आपने गलत समझा है मोदीजी। वे कह रहे हैं कि आपकी सरकार लिंच पुजारी बन गई है।”

सिब्बल ने उस घटना का जिक्र किया है जब जब झारखंड के रामगढ़ लिंचिंग मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कथित तौर पर इन आठ आरोपियों का स्वागत किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उच्च न्यायालय ने इन दोषियों की उम्रकैद की सजा रद्द कर इन्हें जमानत दे दी थी और जमानत के बाद ये दोषी स्थानीय भाजपा नेता के साथ जयंत सिन्हा के आवास पर पहुंचे थे।

जयंत सिन्हा ने यह कहते हुए अपना बचाव किया है कि उनका देश की न्यायिक प्रणाली और कानून में पूरा विश्वास है।

–आईएएनएस

About Author