नई दिल्ली| भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर से आए पार्टी नेताओं को ‘चुनावी जीत’ का मंत्र देंगे। प्रधानमंत्री मोदी के समापन भाषण के साथ ही भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का भी समापन हो जाएगा। मंगलवार को दूसरे दिन की बैठक में भी 2023 में होने वाले विधान सभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन होगा। 2023 में जिन नौ राज्यों में विधान सभा का चुनाव होना है, उनमें से चार राज्यों-त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय और कर्नाटक में पार्टी की चुनावी तैयारियों, कामकाज और गतिविधियों पर बैठक के पहले दिन सोमवार को चर्चा हुई थी। बैठक के दूसरे दिन मंगलवार को अन्य पांच राज्यों – राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम की तैयारियों पर चर्चा होगी। दरअसल, भाजपा की निगाहें सिर्फ 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव पर ही नहीं है बल्कि वो 2023 में होने नौ राज्यों का विधानसभा चुनाव भी जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।
इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सोमवार को बैठक के पहले दिन जेपी नड्डा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में देश भर से आये पार्टी नेताओं का आह्वान करते हुए कहा था कि 2023 का यह वर्ष भाजपा के लिए बहुत जरूरी है। 2023 में देश के नौ राज्यों में विधान सभा चुनाव होना है और पार्टी को एक भी राज्य में हारना नहीं है। नड्डा ने पार्टी के सभी नेताओं को कमर कस कर 2023 में होने वाले नौ राज्यों के विधान सभा और 2024 के लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान भी किया था।
सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल गुजरात में मिली जीत को लेकर एक प्रजेंटेशन भी देंगे। इसके साथ ही भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता और सरकार की आर्थिक उपलब्धियों को लेकर भी आज की बैठक में प्रस्ताव आने की संभावना है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया