नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी ने कहा है कि भारतीय मुसलमान आर्थिक सामाजिक पिछड़ेपन के साथ-साथ राजनीतिक पिछड़ेपन का भी शिकार होता जा रहा है। मुसलमानों को नातो सत्ता में भागीदारी नहीं मिल रही है और ना ही सरकार में उसको उचित प्रतिनिधित्व मिल रहा है।उक्त विचार जमाल सिद्दीकी ने अपना नया पदभार संभालने के बाद आज यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में व्यक्त किया है।
जमाल सिद्दीकी ने कहा कि मुसलमान हमेशा से भारतीय जनता पार्टी से दूर भागता रहा है। लेकिन जो राजनीतिक दल का वो हमेशा साथ देता रहा है उसने उसे हमेशा छला है,और उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति दलितों से भी बदतर बना दी है।भारतीय जनता पार्टी जो कि विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित हो चुकी है ने मुसलमानों को अपने करीब लाने के लिए हर संभव प्रयास किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने स्तर पर मुसलमानों को करीब लाने के लिए कई प्रयास किए हैं। हम प्रधानमंत्री के नारे सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर अमल करते हुए काम करने का प्रयास करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की उज्जवला योजना, जन धन योजना, मुद्रा योजना से करोड़ो कीं तादाद में मुसलमानों को फायदा मिला है, लेकिन इसका प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा है।सीधे तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार तरफ से जो भी योजनाएं लागू की जाती हैं उसका लाभ मुसलमानों को भी प्राप्त होता है।भाजपा नेतृत्व चाहता है कि अच्छे और ईमानदार साफ-सुथरी छवि के मुसलमान भाजपा से जु़ड़ कर समाज और देश की तरक्की के भागीदार बनें। पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे सोंपी है उसको देखते हुए जिला, ब्लाक यहां तक कि बूथ स्तर पर पार्टी से मुसलमानों को जोड़न काे प्रयास किया जाएगा।बूथ स्तर तक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मुसलमानों को जोड़ने की कोशिश की जाएगी।
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन