✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

RIO DE JANEIRO, Aug. 1, 2018 (Xinhua) -- The Fields Medal winner Akshay Venkatesh of India walks to the stage during the opening ceremony of the 2018 International Congress of Mathematicians in Rio de Janeiro, Brazil, on Aug. 1, 2018. Mathematicians from Germany, India, Iran and Italy were awarded the prestigious Fields Medal during the International Congress of Mathematicians held in Rio de Janeiro on Wednesday. (Xinhua/IANS)

भारतीय मूल के अक्षय वेंकटेश गणित के नोबल ‘फील्ड्स मेडल’ पुरस्कार से सम्मानित

न्यूयॉर्क: भारतीय मूल के गणितज्ञ अक्षय वेंकटेश को फील्ड्स मेडल के सम्मान से नवाजा गया है, जिसे गणित के क्षेत्र का नोबल पुरस्कार माना जाता है।

रियो डी जनेरियो में बुधवार को गणितज्ञों की अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में वेंकटेश (36) को यह पुरस्कार दिया गया।

चार साल में एक बार फील्ड्स मेडल 40 साल से कम उम्र के उभरते हुए गणितज्ञ को दिया जाता है।

वेंकटेश स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वह यह पुरस्कार जीतने वाले दूसरे भारतीय मूल के शख्स हैं, उनसे पहले 2014 में मंजुल भार्गव भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं।

तीन अन्य विजेताओं में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कौचर बिरकर (40), स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एलिसो फिगाली (34) और बॉन यूनिवर्सिटी के पीटर स्कूल्ज हैं।

सभी विजेताओं को सोने का मेडल और 15,000 कनाडाई डॉलर का नकद पुरस्कार मिला है।

–आईएएनएस

About Author