नयी दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक ने नए 2,000 रुपये में लगे GPS की अफवाहों को खारिज किया । अफवाह यह थी की नए नोट्स में GPS चिप लगी आएगी जिसकी मदद से अवैध धन के लेन-देन में मदद मिलेगी ।
भारतीय रिजर्व बैंक ने नए 2,000 रुपये में लगे GPS की अफवाहों को खारिज कियाI अफवाह यह थी की नए नोटों में GPS चिप लगी आएगी जिसकी मदद से अवैध धन के लेन-देन में मदद मिलेगी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मंगलवार को घोषणा की कि सरकार 500 रुपये और 1000 रु नोटों की मौजूदा संप्रदायों को समाप्त करने जा रही है तब यह रिपोर्ट आयी की नए नोटों की चिप-सक्षम श्रृंखला आएगी ।
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सरकारी ई-मार्केटप्लेस की मदद से स्टार्टअप्स ने 35,950 करोड़ रुपये के ऑर्डर किए पूरे