✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

The Hague: A screengrab of Pakistan Director General (South Asia and SAARC) Dr Mohammad Faisal as he speaks at the International Court of Justice during a public hearing in the case of Kulbhushan Jadhav, the alleged Indian spy sentenced to death by a Pakistani military court in The Hague, Netherlands on May 15, 2017. (Photo: IANS/ICJ)

‘भारत घरेलू राजनीति में पाकिस्तान को नहीं घसीटे’

 

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कांग्रेस नेताओं और नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के बीच गोपनीय बैठक के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि भारत को अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को ‘घसीटना’ बंद करना चाहिए। पाकिस्तान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोपनीय बैठक संबंधी टिप्पणी को ‘निराधार व गैर जिम्मेदाराना बताया।’

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने ट्वीट कर कहा, “भारत को अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए और मनगढं़त कहानियों की बजाए अपने दम पर चुनाव जीतना चाहिए। ये आरोप पूरी तरह से निराधार व गैर जिम्मेदाराना हैं।”

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का यह ट्वीट मोदी की रविवार की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रियास्वरूप सामने आया है, जिसमें मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नई दिल्ली में मणिशंकर अय्यर के निवास स्थान पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त के साथ बैठक की थी। मोदी के इस आरोप के बाद अय्यर ने उन्हें ‘नीच’ कहा था।

मोदी ने साणंद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अय्यर के आवास पर हुई बैठक में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे।

मोदी ने कहा, “अय्यर के घर पर एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के विदेश मंत्री, अंसारी व मनमोहन सिंह मौजूद थे। यह बैठक तीन घंटे तक चली थी।”

–आईएएनएस

About Author