नई दिल्ली| कांग्रेस ने लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में तीन भारतीय जवानों के शहीद होने की घटना को चौंका देने वाला करार दिया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “चौंका देने वाला, अविश्वसनीय और अस्वीकार्य। क्या रक्षामंत्री पुष्टि करेंगे?”
कांग्रेस हाल के दिनों में यह मुद्दा उठाती रही है और इस पर स्पष्टीकरण की मांग करती रही है। रणदीप ने कहा, “कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी स्टैंड-ऑफ के बारे में सवाल किया था, लेकिन सरकार ने हमें अनदेखा कर दिया।”
सोमवार रात को गलवान घाटी में सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान हुई हिसंक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल और दो जवान शहीद हो गए।
–आईएएनएस
और भी हैं
कुरुक्षेत्र और अंग्रेजी साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई और आज की लड़ाई में कोई फर्क नहीं : प्रियंका गांधी
छिंदवाड़ा को रणभूमि बनाने में लगी भाजपा : कमलनाथ
हम 4 जून को मनाएंगे असल होली : चिराग पासवान