भुवनेश्वर : भारत ने ओडिशा तट से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-5 मिसाइल का रविवार को सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सतह से सतह पर 5,000 किलोमीटर तक की रेंज वाली मिसाइल को मोबाइल लॉन्चर की मदद से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के लॉन्च पैड-4 से सुबह 9.48 बजे प्रक्षेपित किया गया।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित मिसाइल सभी मिशन मानकों पर खरी उतरती है।
यह अत्याधुनिक अग्नि-5 का छठा परीक्षण था। इसका आखिरी परीक्षण 18 जनवरी को हुआ था।
17 मीटर लंबी और दो मीटर चौड़ी मिसाइल का वजन लगभग 50 टन है। यह एक टन से अधिक का परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।
–आईएएनएस
और भी हैं
बुलडोजर का इतिहास : निर्माण से लेकर तोड़फोड़ की मशीन बनने तक की यात्रा
वेश्यालय से भीख मांगकर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए लाई जाती है मिट्टी, जानें इसके पीछे की कहानी
हिंदी दिवस: क्या हिंदी सिर्फ बोलचाल की भाषा बची है?