नई दिल्ली| कोरोनावायरस के मामलों में भारी गिरावट के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने गुरुवार को कहा कि भारत ने सफलतापूर्वक महामारी पर काबू पाया है। कोविड-19 पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की 23वीं बैठक में डॉ. वर्धन ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित ‘सम्पूर्ण सरकार और सम्पूर्ण समाज’ के दृष्टिकोण के साथ भारत ने सफलतापूर्वक महामारी पर काबू पा लिया है।”
देश में बीते 21 दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 20,000 से कम दर्ज हो रही है और बीते 31 दिनों से मृतकों की संख्या भी 300 के नीचे बनी हुई है।
पिछले लगभग चार महीनों से इन संख्याओं में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 17 सितंबर को संक्रमित मामलों की संख्या सबसे अधिक थी, जब एक ही दिन में 97,894 मामले दर्ज हुए थे।
इस उपलब्धि पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “146 जिलों में पिछले 7 दिनों से, 18 जिलों में पिछले 14 दिनों से, 6 जिलों में पिछले 21 दिनों से और 21 जिलों में बीते 28 दिनों से कोई नया मामला नहीं आया है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
खेल मंत्री ने मुंबई में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का नेतृत्व किया, मोटापे से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के संदेश का प्रचार किया
धर्मेंद्र प्रधान ने संगम पर किया स्नान, बोले – हमारी शाश्वत परंपराओं की जीवंतता का प्रमाण है महाकुंभ
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘गरीब मारे जा रहे हैं, व्यवस्था पूरी तरह फेल’