✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

The annual Urs celebration of Shah-e-Hamdan Hazrat Amir-i-Kabir Mir Syed Ali Hamdani (RA) at Khankhi Moula in Shahr-e-Khaas (Old City) in Srinagar on Oct. 12, 2013. (Photo: IANS)

भारत ने 500 जायरीन को वीजा देने से इनकार किया : पाकिस्तान

इस्लामाबाद: इस्लामाबाद ने सोमवार को कहा कि इस माह भारत के अजमेर में सालाना उर्स जश्न में शामिल होने के इच्छुक 500 से ज्यादा जायरीन को नई दिल्ली ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “19-29 मार्च को अजमेर शरीफ के हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स में शामिल होने वाले 503 पाकिस्तानियों (जायरीन) को भारत द्वारा वीजा जारी नहीं करने पर पाकिस्तान गहरी निराशा जताता है।”

बयान में कहा गया, ” इस सालाना कार्यक्रम में शामिल होने के मौके से पाकिस्तानी तीर्थयात्री महरूम हो गए। इसमें शामिल होना उनके लिए विशेष महत्व रखता है।”

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इससे पहले भारत द्वारा वीजा जारी नहीं करने के कारण जनवरी माह में दिल्ली के सूफी संत हजरत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया के सालाना उर्स में 192 पाकिस्तानी जायरीन हिस्सा नहीं ले पाए थे।

–आईएएनएस

About Author