नई दिल्ली : एप्पल के सबसे सस्ते आईफोन एक्सआर की बिक्री भारत में शुक्रवार से होने जा रही है। इसकी शुरुआती कीमत 76,900 रुपये है। कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि आईफोन एक्सआर 26 अक्टूबर से एप्पल के अधिकृत स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी में यह आईफोन काले, सफेद, नीले, पीले, कोरल और लाल रंग में मिलेगा।
आईफोन एक्सआर की बॉडी ग्लास और एल्यूमिनियम से लैस है और इसका डिस्प्ले 6.1 इंच का है।
इसके साथ ही लग्जरी आईफोन एक्सएस और एक्सएस मैक्स भी लॉन्च हुआ है।
एप्पल का कहना है, “इसकी बैटरी पूरे दिन चलेगी।”
आईफोन एक्सआर में 12एमपी का रियर कैमरा और 7एमपी का फ्रंट कैमरे के साथ सेंसर्स लगे हैं।
यह जलरोधी है यानी यह कॉफी, चाय और सोडा गिरने से खराब नहीं होगा।
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह