नई दिल्ली | देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातर बढ़ती ही जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 1966 तक पहुंच गई है, जिसमें 1764 अभी इस बीमारी से जूझ रहे हैं, जबकि 150 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं अब तक इस बीमारी की चपेट में आने से 50 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना पीड़ित लोगों में 51 विदेशी भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में अब तक 152 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं, उनमें 6 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जबकि दो की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 338 मामले सामने आए हैं ,इसमें 52 पूरी तरह ठीक हो गए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। केरल से 265 मामले सामने आए, 25 पूरी तरह ठीक हो गए और 2 लोगों की मौत हुई है । राजस्थान से भी 108 लोगों के कोरोना से पीड़ित होने के मामले आए हैं, जिसमें 3 लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा गया है। मध्यप्रदेश में 99 लोग पीड़ित हैं, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में 234 मामले सामने आए हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है। पंजाब से 46 मामले सामने आए हैं, 4 की मौत हो गई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 113 हो गई है, इसमें 14 बिल्कुल ठीक हो गए, जबकि 2 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 86, 10 अंडमान निकोबार में असम में 1, बिहार में 23 , चंडीगढ़ में 16, छत्तीसगढ़ में 9, गोवा में 5, हरियाणा में 43 , हिमाचल प्रदेश में 3, जम्मू कश्मीर में 62 , झारखंड में 1 मामला सामने आया है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के मुताबिक कर्नाटक में 110 लोग कोरोना पीड़ित हैं। लद्दाख में 13, मणिपुर मिजोरम में 1-1, उड़ीसा में 4 और पुडुचेरी में 3 मामले सामने आए हैं। तेलंगाना में अब तक 96 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 7 और पश्चिमी बंगाल में 37 लोग कोरोना से पीड़ित हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन