नई दिल्ली| भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 123 मौतें हुई हैं। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सामवार को साझा किए।
बीते 24 घंटे में कोरोना से 123 मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,81,893 हो गई है।
देश में कोरोना के 1,45,582 सक्रिय मामले हैं।
इस बीच, देशभर में ओमिक्रॉन संक्रमण की संख्या बढ़कर 1,700 हो गई है, जिनमें से 639 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
मंत्रालय ने कहा कि अब तक 23 राज्यों में नए वेरिएंट के मामले दर्ज किए गए हैं।
तो वहीं बीते 24 घंटे में 10,846 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,95,407 हो गई है।
देशभर में कुल 8,78,990 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कोरोना टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 68.09 करोड़ हो गई है।
बीते 24 घंटे में 23,30,706 वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 145.68 करोड़ तक पहुंच गया।
मंत्रालय के अनुसार, 19.84 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जाएंगे कुंभ, जानें किस-किस दिन का है कार्यक्रम
ट्रंप ने टिकटॉक को दी लाइफलाइन, चीन फिर भी नहीं खुश, आखिर क्यों ?
गाजा सीजफायर समझौता टिकेगा या नहीं? ट्रंप का चौंकाने वाला जवाब