नई दिल्ली| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि उसने भ्रष्टाचार के एक मामले में यहां शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र कुमार भंडूरिया को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में एसडीएमसी के अतिरिक्त निदेशक, वर्तमान में अतिरिक्त निदेशक, एसडीएमसी के रूप में तैनात भंडूरिया को गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि भंडुरिया के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद मामला दर्ज किया गया है।
यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से अदालत, सतर्कता, एसीबी और जीएनसीटीडी सहित सभी एजेंसियों के रडार से हटाने के एवज में उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में 20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। वित्तीय अनियमितता विभाग ने एसडीएमसी के तहत शिकायत दर्ज कराई है।
अधिकारी ने कहा, “सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को आंशिक भुगतान के तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।”
उन्होंने आगे कहा कि एजेंसी ने दिल्ली में अधिकारी के आधिकारिक और आवासीय परिसरों की तलाशी ली।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी