भोपाल: मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का दौर जारी है। छिटपुट हिंसा के बीच दोपहर तीन बजे तक 56.72 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। मिली जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। धीरे-धीरे मतदान की रफ्तार बढ़ने लगी। दोपहर तीन बजे तक 56.72 मतदाता मतदान कर चुके थे। ग्वालियर-चंबल इलाके के मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही तनाव था और कई स्थानों पर गोलियां चलने के साथ वाहनों को आग लगाए जाने की वारदात हुई है। इसी तरह भिंड के मेहगांव में भी विवाद की स्थितियां बनी। पुलिस बल ने गोहद के तीन उम्मीदवारों को नजरबंद किया है। इसी तरह कई उम्मीदवारों के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है।
राज्य में एक बजे तक 42.71 प्रतिशत मतदान हो गया था। अपरान्ह 11 बजे तक 26.57 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। पहले दो घंटों में 11 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था, कई मतदान केंद्रों पर तीन बजे के बाद भी कतारें देखी जा रही है।
कोरोना महामारी के मद्देनजर तमाम इंतजाम किए गए हैं। सैनिटाइजेशन, मास्क, तापमापक मशीन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है।
उप निर्वाचन में कुल 9 हजार 361 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, उप-चुनाव में कुल 355 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है। लगभग 64 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं। मतदान के लिए 13 हजार 115 बैलेट यूनिट, 13 हजार 115 कंट्रोल यूनिट एवं 14 हजार 50 वीवीपेट उपलब्ध कराए गए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग हादसे की समीक्षा की, बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सेना की इंजीनियरिंग टास्क फोर्स ने संभाला मोर्चा, बचाव अभियान शुरू
दिल्ली को दुनिया का नॉलेज हब बनाने का लें संकल्प: धर्मेंद्र प्रधान