कोलकाता| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार से व्हीलचेयर पर अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगी। इस सप्ताह के शुरू में पूर्वी मिदनापुर के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान लगी चोटों का इलाज कराने के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो को शुक्रवार शाम को राज्य के एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
वह पहली बार पुरुलिया जिले का दौरा करेंगी, जहां तृणमूल प्रमुख दो जनसभाओं को संबोधित करने वाली हैं – एक बाघमंडी के झालदा इलाके में और दूसरी बलरामपुर के रथतला मैदान में।
अपने पहले अभियान कार्यक्रम के अनुसार, वह दो अन्य जिलों-बांकुड़ा और झारग्राम का दौरा करेंगी।
सूत्रों ने कहा कि सीएम हेलीकॉप्टर से इन सभी जिलों की यात्रा करेंगे, लेकिन वह व्हीलचेयर पर बैठे रहेंगी, क्योंकि उनके पैर में लगी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है।
बनर्जी को बुधवार शाम नंदीग्राम में एक चुनाव प्रचार के दौरान पैर में चोट लग गई थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों के नाम लिखा खत, केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
‘भारत ने आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में बनाई’ पहचान : राष्ट्रपति मुर्मू