देहरादून : उत्तराखंड के मसूरी और नैनीताल में बुधवार को फिर बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मसूरी और नैनीताल के लोकप्रिय माल रोड पर मंगलवार रात से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी और सुबह ये इलाके बर्फ की चादर में लिपटे नजर आए। मसूरी के आसपास ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी जारी है।
Mussoorie this afternoon! pic.twitter.com/zJVUmLxn93
— Alok Bhatt (Modi Ka Parivar) (@alok_bhatt) January 22, 2019
मसूरी में लाल टिब्बा और गनहिल जैसे अधिकांश पर्यटक स्थल सफेद चादर में ढके नजर आए। नैनीताल झील की आसपास की पहाड़ियां भी बर्फ से ढक गई हैं।
अधिकारियों ने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध धनौल्टी-मसूरी मार्ग को पहले ही बंद कर दिया गया था।
गढ़वाल और कुमाऊं की पहाड़ियों पर भी भारी बर्फबारी हुई। गढ़वाल में बद्रीनाथ, केदारनाथ और औली और कुमाऊं और मुनस्यारी में भारी बर्फबारी जारी है।
देहरादून में मंगलवार रात से रुक-रुककर बारिश भी जारी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव