✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

नई दिल्ली| देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मना रहा है। महात्मा गांधी की जयंती मौके पर शनिवार को राजघाट स्थित गांधी समाधि पर सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि (फोटो अमलान पालीवाल)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा, “गांधी जयंती सभी भारतीयों के लिए विशेष दिन है। भारत को महात्मा गांधी के सपनों का देश, बनाने के लिए हमें संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर हम सभी के लिए गांधीजी के संघर्ष और बलिदान को याद करने का मौका है। ये अवसर हमें हमारे देश की समृद्धि और विकास के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।”

वहीं महात्मा गांधी को जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। गांधी जयंती पर मैं आदरणीय बापू को नमन करता हूं। उनके महान सिद्धांत विश्व स्तर पर प्रासंगिक हैं और लाखों लोगों को ताकत देते हैं।”

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी है।

महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि।”

इसके साथ ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं गांधी जयंती पर पूज्य बापू को नमन करता हूं। जबरदस्त इच्छाशक्ति और अपार ज्ञान के धनी एक विशाल व्यक्तित्व ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को अनुकरणीय नेतृत्व प्रदान किया। आइए हम उनकी जयंती पर खुद को ‘स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत’ के लिए फिर से समर्पित करें।”

गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि (फोटो अमलान पालीवाल)

वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “भारतीय स्वाधीनता संग्राम का नेतृत्व कर देश को एकजुट करने वाले महान नेता, दुनिया को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले ‘बापू’ महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू का जीवन दर्शन और उनके विचार हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी हैं।”

इसके साथ ही उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गांधी जयंती पर कहा, “अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, हम सभी अहिंसा के सिद्धांतों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शिक्षा एवं आदशरें के अनुसरण का प्रण लेकर इस दिवस को सार्थकता प्रदान करें।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “सत्य, अहिंसा एवं प्रेम का संदेश देता बापू का जीवन समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है।”

–आईएएसएस

About Author