नई दिल्ली:पश्चिम जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण (डीएसएलएसए और नालसा के तत्वावधान में) ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से *आजादी का अमृत महोत्सव* कार्यक्रम कड़ी में धर्मेश शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में पश्चिम जिले में महात्मा गांधी की जयंती पर ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया। पश्चिम जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सुश्री उर्वीजा गोयल के सहयोग से पीएस राजौरी गार्डन में नशा मुक्ति परामर्श शिविर का आयोजन किया, जहां लगभग पहली बार नशा करने वाले 18 अपराधियों को परामर्श और उपचार दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस स्टेशन राजौरी गार्डन में परामर्श के लिए आने का अनुरोध किया गया था l उन्हें प्रेरित करने के लिए एसपी वाई एम और नारकोटिक्स एनोनिमस के काउंसलर भी मौजूद थे। करीब 20 लोग मौजूद थे जबकि 8 लोग काउंसलिंग के लिए आगे आए। सुनील गुप्ता, सचिव, पश्चिम जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने भी प्रतिभागियों के साथ बातचीत की। नशीली दवाओं के दुष्परिणामों के बारे में संदेश फैलाने के लिए ट्रांजिट कैंप, रघुबीर नगर में अस्मिता थिएटर ग्रुप द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। उन्हें कानूनी सहायता सेवाओं और हेल्पलाइन नंबर 1516 के बारे में भी बताया गया। . थाना प्रभारी पीएस राजौरी गार्डन एवं सचिव, पश्चिम डीएलएसए ने सभा को संबोधित किया। इसके बाद एलएसी और परामर्शदाताओं द्वारा संचालित एक हेल्प डेस्क का आयोजन किया गया। पश्चिमी जिला प्राधिकरण द्वारा जन जागरूकता प्रचार सामग्री लोगों के बीच वितरित की गई। कार्यक्रम से 200 से अधिक लोग जानकारी एवं परामर्श से लाभान्वित हुए। सुनील गुप्ता मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एवं सचिव पश्चिमी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
और भी हैं
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, “दिल्ली की बेटी” को जिम्मेदारी सौंपने का जताया आभार
अधिकारियों को करना होगा 24 घंटे काम : कपिल मिश्रा