✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

महाराष्ट्र पुलिस ने हैदराबाद में छापेमारी कर 17 साल से फरार 2 नक्सलियों को पकड़ा

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)| महाराष्ट्र पुलिस ने हैदराबाद में एक छापेमारी में दो खूंखार माओवादियों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 17 सालों से कानून से फरार चल रहे थे। एक अधिकारी ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि वे दोनों 42 वर्षीय मधुकर चिन्ना कोडापे उर्फ थुगे और उनकी पत्नी जमानी मंगलू पूनम उर्फ शामला (35) हैं।

यहां के अहेरी के रहने वाले थूगे 2002 में सिरोंचा दलम में शामिल हुए थे और बाद में जिमलगाटा और सिरोंचा स्थानीय संगठन दस्ते (एलओएस) में कमांडर थे।

इन पर 9 हत्या, 8 मुठभेड़, 4 आगजनी, 2 डकैती, हत्या के प्रयास और अन्य 25 गंभीर मामले दर्ज हैं। ये लोग 2006 में फरार हो गए और महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें पकड़ने के लिए 8 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से ताल्लुक रखने वाली शमाला ने अहेरी एलओएस के सदस्य के रूप में काम किया और उस पर 1 हत्या, 5 मुठभेड़, आगजनी, डकैती आदि के 9 गंभीर अपराध थे और उसके सिर पर 2 लाख रुपये का इनाम था।

महाराष्ट्र पुलिस की जांच के अनुसार, भगोड़े शमाला दंपति ने कथित तौर पर माओवादी आंदोलन छोड़ दिया था और बचने के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक जगह से दूसरी जगह जा रहे थे।

गढ़चिरौली पुलिस एक साल से अधिक समय से उन पर नजर रख रही थी और आखिरकार नकली पहचान के तहत इन दोनों में से एक को चौकीदार और शमाला को एक कार शोरूम के हाउसकीपिंग में काम करते हुए पाया।

गढ़चिरौली पुलिस की एक टीम ने हैदराबाद में उनके ठिकाने पर आज सुबह छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इस नवीनतम सफलता के साथ गढ़चिरौली पुलिस ने कहा कि उसने जनवरी 2022 से पिछले 13 महीनों में विभिन्न हिस्सों से 64 कट्टर नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, यहां तक कि एसपी नीलोत्पल ने विद्रोहियों से हथियार छोड़ने और सामाजिक मुख्यधारा में लौटने की अपील की है।

–आईएएनएस

 

About Author