नई दिल्ली : देश की प्रमुख मोबाइल विनिमार्ताओं में शुमार माइक्रोमैक्स इन्फोरमैटिक्स लिमिटेड ने मंगलवार को अपनी पहलह नॉच सीरीज का स्मार्टफोन लांच किया। इस सीरीज में दो वैरिएंट में लांच किए गए स्मार्टफोन इनफिनिटी एन-11 और एन-12 की कीमतें क्रमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये है। दोनों फोन 26 दिसंबर से देशभर के स्टोर में उपलब्ध होंगे।
Introducing Infinity N series with a stunning 15.72cm(6.19) 18.9:9 screen ratio HD+ NOTCH Display, 13MP+5MP rear camera with AI and a 4000mAh battery to give you the best smartphone experience. #InfinityNSeries pic.twitter.com/XlcIlEsGz2
— IN by Micromax (@Micromax__India) December 18, 2018
लांचिंग के मौके पर माइक्रोमैक्स इन्फोरमैटिक्स के सह-संस्थापक विकास जैन ने कहा, “हमारा मानना है कि भारत में ग्राहकों का लगातार विकास हो रहा है और उनकी जरूरतें भी बढ़ रही हैं। लोग बेहतर और यादगार अनुभव पाना चाहते हैं। लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही हमारी इन्फिनिटी एन-सीरीज के नवीनतम स्मार्टफोन बनाए गए हैं जो नए दौर के भारतीय यूजर के लिए उपयोगी साबित होंगे।”
दोनों स्मार्टफोन में 6.19 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है और गीगाहट्र्ज मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। एन-11 में दो जीबी और एन-12 में तीन जीबी रैम का विकल्प है। माइक्रोमैक्स के दोनों फोन में 32 जीबी स्टोरेज और 128 जीबीह का एसडी कार्ड लगाने का प्रावधान है।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह