लखनऊ : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए प्रत्याशी के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया। पार्टी की बैठक में पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है।
हालांकि कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि मायावती खुद राज्यसभा जा सकती हैं या फिर अपने भाई आनंद कुमार को राज्यसभा का उम्मीदवार बना सकती हैं।
मायावती ने यहां प्रदेश बसपा कार्यालय में मंगलवार देर शाम वरिष्ठ नेताओं एवं विधायकों की बैठक में पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी का एलान किया।
मायावती ने मंगलार देर रात जारी बयान में कहा, “उन्होंने तमाम आग्रह व अनुरोध के बावजूद स्वयं चौथी बार राज्यसभा में चुनकर जाने के बजाय पार्टी के पुराने व समर्पित पूर्व विधायक अंबेडकर को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है।”
गौरतलब है कि मायावती ने इस बैठक में राज्यसभा व विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशानिर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा को बेनकाब करने के लिए उन्होंने राज्यसभा में स्वयं जाने के बजाय सीधे मैदान में डटे रहना बेहतर समझा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव