नई दिल्ली : क़िसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार जीना इसी का नाम है । यह गाना आज सांसद मीनाक्षी लेखी पर फिट होता है आज उन्होंने राजेन्द्र नगर के वृद्धाश्रम में कोरोना काल में जाकर इनका हालचाल पूछा सांसद मीनाक्षी लेखी का हमेशा से इनके साथ विशेष लगाव रहा है ।
इनके बीच में आना इनके हालचाल के विषय में निरंतर जानते रहना और इनकी जरूरत का ध्यान रखना और सब माताओं को स्नेह देने का काम मीनाक्षी लेखी जी काफी सालों से करती आ रही हैं ।
कोरोना काल में आज उन्होंने माताओं को भाप देने की मशीन वितरित की । मीनाक्षी जी को अपने बीच पाकर माताओं ने करोना काल में भी खुशी का अनुभव प्राप्त किया।
सांसद मीनाक्षी लेखी ने इन्हीं दिल से छू जाने वाले कार्यों की वजह से सबके दिलो में एक विशेष जगह बनाई हुई है ।
और भी हैं
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, “दिल्ली की बेटी” को जिम्मेदारी सौंपने का जताया आभार
अधिकारियों को करना होगा 24 घंटे काम : कपिल मिश्रा