नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र का आगाज हंगामे के साथ शुरू हुआ. आप विधायक उपराज्यपाल की ओर से सरकार के काम में दखल देने के विरोध में नारेबाजी करने लगे. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के विधायक उपराज्यपाल से शिक्षकों को विदेश ट्रेनिंग के लिए भेजने की मांग को लेकर सदन से बाहर निकल गए.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक उपराज्यपाल कार्यालय की तरफ पैदल मार्च करते हुए रवाना हुए इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर लेकर आया हूं। सुप्रीम कोर्ट ने 4 जुलाई 2018 को बोला था कि एलजी को कोई भी स्वतंत्र निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। कोर्ट ने दो बार लिखा क्योंकि पता था कि एक बार में नहीं मानेंगे सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि एलजी स्वतंत्र रूप से कोई फैसला नहीं ले सकते हैं
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार